IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 8 अप्रैल के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

IPL 2024 social media trends
IPL 2024 social media trends

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानि 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इसके अलावा खिलाड़ी साथ में मस्ती करते भी नजर आए। दोनों फ्रेंचाइजी ने इसकी तस्वीरें भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं।

मैच के पूर्व संध्या पर महेंद्र सिंह धोनी भी अभ्यास सत्र में बड़े-बड़े हिट लगाते हुए नजर आए। वहीं इस दौरान सुरेश रैना भी वहां मौजूद रहे। इस सीजन गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर की टीम का खेल काफी बदला हुआ नजर आया है। कोलकाता की टीम ने इस सीजन में अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है।

मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा ने जोरदार शुरुआत दिलाई। इस जीत के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बदला-बदला नजर आया और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ भी हुई।

IPL 2024 में 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG और GT के बीच मुकाबला खेला गया, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल एंड कंपनी 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

 

 

 

close whatsapp