IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 28 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

वहीं आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया।

IPL 2024 SM Trends
IPL 2024 SM Trends

आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला आज यानि 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने जहां अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई।

SRH ने 277 रन बनाते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े स्कोर के आरसीबी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

हेनरिक क्लासेन ने जहां 80 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव शेयर किया और कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करके मजा आया।

वहीं अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, वाह अभिषेक सर वाह। बहुत ही शानदार पारी खेली, लेकिन आउट होने के लिए क्या बेहतरीन शॉट चुना।

युवराज सिंह ने आगे लिखा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते। युवराज यहीं नहीं, रुके, बल्कि उन्होंने तो यह भी लिख डाला कि स्पेशल चप्पल इंतजार कर रहा है।

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए