IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 31 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा

IPL 2024 social media trends
IPL 2024 social media trends

आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

हालांकि, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का काम किया है। सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए।

वहीं दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां CSK ने अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली को पहले दो मैचों में हार मिली है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस को मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरे शेयर की है, जिसमें उनके दाहिने पैर में पट्टी बंधी हुई है। इस साल फरवरी में उनके एड़ी की सर्जरी हुई है और वह बीसीसीआई की निगरानी में है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। LSG की ओर से डेब्यूटेंट मयंक यादव ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए और अपनी गति से सभी को प्रभावित किया।

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए