IPL 2024, SM Trends: 12 मई के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, SM Trends: 12 मई के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

आज यानी 12 मई को आईपीएल 2024 का एक और शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Social Media Trends Of 12 May
Social Media Trends Of 12 May

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि चेन्नई के गेंदबाजों ने राजस्थान के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उनके ऊपर दबाव बनाया हुआ है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके।

आज यानी 12 मई को आईपीएल 2024 का एक और शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बता दें, जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी।

इसी के साथ दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों के अभ्यास की वीडियो को साझा किया है। दोनों ही टीमें आगामी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक अविश्वसनीय उपलब्धि अपने नाम करने जा रहे हैं।

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी होंगे जो एक फ्रेंचाइजी की ओर से 250 मुकाबले खेलेंगे। इसी को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास ट्वीट साझा किया।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?