IPL 2024 SM Trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 1 मई के ट्रेंडिंग ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं

IPL 2024 social media Trends
IPL 2024 social media Trends

IPL 2024 में आज यानी 1 मई को 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी। हालांकि, मुकाबले से पहले सीएसके के धुआंधार बल्लेबाज शिवम दुबे और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए। इसके अलावा दोनों टीमों ने खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने की तस्वीरें भी अपने आधिकारिक हैंडल से साझा की हैं।

वहीं एक टीवी इंटरव्यू में रिंकू सिंह के पिता ने बेटे के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेटे का दिल टूटा है और उसने बताया कि प्लेइंग इलेवन या 15 में नहीं हूं, लेकिन टीम के साथ जा रहा हूं। इसके अलावा  विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हार्दिक पांड्या और मुंबई टीम पर लगा जुर्माना

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 के मैच 48 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। टीम का ये आईपीएल 2024 में दूसरा अपराध था। इस वजह से कप्तान के अलावा खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है। पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, जबकि टीम के बाकी प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर पर न्यूनतम ओवर रेट ऑफेंस के लिए 6 लाख या मैच फीस का 25-25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आगामी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई मिचेल मार्श करेंगे। स्टीव स्मिथ इस टीम का हिस्सा नहीं है।

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टी-20 विश्व कप 2024 के अपनी चार संभावित सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि वर्तमान में टी-20 की नंबर-1 टीम भारत को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी चार पसंदीदा टीमों में नहीं रखा है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

 

 

close whatsapp