IPL 2024 Final: रमनदीप सिंह ने पकड़ा राहुल त्रिपाठी का बेहतरीन कैच, मेंटोर गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ Viral….!
रमनदीप सिंह के कैच से मेंटोर गौतम गंभीर काफी ज्यादा खुश नजर आए, उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
अद्यतन - मई 26, 2024 8:40 अपराह्न
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में आज (26 मई) खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन गलत साबित होते हुए नजर आ रहा है। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर ताश की पत्तों की तरह बिखर गया है, टीम ने 62 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।
राहुल त्रिपाठी क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर में हैदराबाद के लिए अहम पारियां खेलते हुए नजर आए थे। आज शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह खरे नहीं उतर पाए। रमनदीप सिंह ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर शानदार कैच पकड़ राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। रमनदीप सिंह के कैच से मेंटोर गौतम गंभीर काफी ज्यादा खुश नजर आए, उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
रमनदीप सिंह ने मिड-विकेट पर पकड़ा बेहतरीन कैच
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का पांचवां ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला था। पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी कोई रन नहीं ले पाए थे, दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी गलत शॉट खेल बैठे, गेंद सीधा हवा में ऊपर गई और मिड-विकेट पर रमनदीप सिंह ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
इस कैच के बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर के चेहरे पर एक गर्व भरी मुस्कान नजर आई। राहुल त्रिपाठी फाइनल मुकाबले में 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बना पाए।
Gautam gambhir reaction before and after catch of Rahul Tripathi !! pic.twitter.com/ESPlN6Pwdc
— Indian (@Indianiqq) May 26, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर आज सस्ते में पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा (2) को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। वहीं वैभव अरोड़ा के खिलाफ ट्रैविस हेड गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (9), एडेन मार्करम (20), नीतिश कुमार रेड्डी (13) और शाहबाज अहमद (8) भी कुछ कमाल नही दिखा पाए।