SRH vs MI Turning Point of The Match

IPL 2024: VIDEO: SRH vs MI Turning Point of The Match: हार्दिक की जिद्द मुंबई को पड़ी भारी

SRH ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया।

MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। 278 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई।

आज का दिन पूरी तरह से बल्लेबाजी के नाम रहा। पहले हैदराबाद की तरफ से ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। वहीं मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा से लेकर रोमारियो शेफर्ड तक सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ हद तक लक्ष्य के करीब पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन सभी के मन में इस वक्त एक ही सवाल है कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

SRH vs MI Turning Point of The Match (अभिषेक-ट्रैविस हेड की पारी, हार्दिक की जिद्द)

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम था। ट्रेविस हेड ने इसी मैच में अभिषेक शर्मा से पहले 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अभिषेक शर्मा ने कुछ ही मिनट में ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया। वहीं से मुंबई इंडियंस इस मैच में काफी पीछे रह गई थी।

इस मैच में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वही गलती की जो उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ की थी। इस मैच में भी हार्दिक ने बुमराह से पावरप्ले में एक ही ओवर (चौथा) गेंदबाजी करवाई। उसके बाद बुमराह को 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। यह जानते हुए भी की अन्य गेंदबाज इस मैच में महंगे साबित हो रहे थे, ऐसे में हार्दिक का बुमराह से गेंदबाजी नहीं करवाने की ज़िद्द उन्हीं पर भारी पड़ गई।

इस मैच में मुंबई के सभी गेंदबाजों के बीच बुमराह एकमात्र ऐसे बॉलर थे जिन्होंने 10 से कम की इकॉनमी रेट से रन दिए। ऐसे में अगर बुमराह शुरुआत में एक ओवर गेंदबाजी करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

close whatsapp