IPL 2024: Match-41, SRH vs RCB Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

IPL 2024: Match-41, SRH vs RCB Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से मात दी थी। 

SRH vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। RCB को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में बेंगलुरु 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई थी।

वहीं दूसरी ओर SRG ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 67 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली का पीछा करते हुए 19.1 ओवरों में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से मात दी थी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी 
मैच सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच- 41
वेन्यू  राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
दिन और समय 25 अप्रैल, गुरुवार, शाम 7:30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच फ्लैट विकेट के लिए जानी जाती है। इस पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलेगा। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को अब तक ज्यादा सफलता मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 24
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते 13
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते 10
नो रिजल्ट 1

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, माहिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्गूय्सन, यश दयाल

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

विराट कोहली ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

टी. नटराजन ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टी. नटराजन शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):

सिनैरियो 1

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 50-60

पहली पारी का स्कोर- 180-190

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 60-70

पहली पारी का स्कोर- 200-210

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की

close whatsapp