IPL 2024: आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही स्टार स्पोर्ट्स ने इस मामले में हासिल की 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पढ़ें बड़ी खबर
आईपीएल 2024 के ब्राॅडकास्टिंग राइट्स हैं स्टार स्पोर्ट्स के पास
अद्यतन - Mar 21, 2024 4:26 pm

आईपीएल 2024 अब बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि 22 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह चेपाॅक में खेला जाएगा। हालांकि, आईपीएल के सीजन के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्टस जो आईपीएल का आधिकारिक ब्राॅडकास्टर भी हैंं, उसने व्यूअरशिप के मामले में अभी से कीर्तिमान स्थापित करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि आईपीएल के मुख्य टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्टस ने बिल्ड-अप प्रोगाम के तहत, पिचले साल के मुकाबले अपनी व्यूअरशिप में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। स्टार स्पोर्ट्स की यह व्यूअरशिप 21 मार्च 2024 को 245 मिलियन आंकी गई, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।
साथ ही 245 मिलियन फैंस की व्यूअरशिप मिलने के बाद स्टार ने 21.3 बिलियन मिनिट्स का वाॅच टाइम भी अर्जित किया है, जो पिछले साल से 26 प्रतिशत ज्यादा है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्टार पर फैंस इंगेजमेंट और प्लेटफाॅर्म पर जिस रोचक तरीके से खेल को दिखाया जा रहा है, वह काफी ज्यादा शानदार है।
स्टार के इन शोज पर व्यूअर ना सिर्फ रूक रहे हैं, बल्कि पूरे शोज को देख भी रहे हैं। साथ ही अगर फैंस का यही आलम रहा तो 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 सीजन के दौरान स्टार स्पोर्ट्स व्यूअरशिप के मामले में और भी बहुत सारे रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर सकता है।
स्टार ने की थी खास तैयारी
बता दें कि आईपीएल के मुख्य टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही स्टार अपने प्लेटफाॅर्म पर आईपीएल के 10 कप्तानों में से 8 के इंटरव्यू के साथ और भी कई प्रकार की ऑफ और ऑन द फील्ड की स्टोरी को लेकर आया था। तो वहीं अब उसका यह प्रयास व्यूअरशिप के रूप में आसानी से देखा जा सकता है।
साथ ही बता दें कि आईपीएल के ओपनिंग सेरेमी में दौरान अक्षय कुमार, टाइगर श्राॅफ, करीना कपूर, सारा अली खान, एआर रहमान, विजय देवरकोंडा और प्रभुदेवा जैसे सेलिब्रेटी रंग बिखेरते हुए नजर आएंगे।