IPL 2024: सूर्यकुमार यादव एबी डी विलियर्स का एक अपग्रेडेड Version हैं: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव एबी डी विलियर्स का एक अपग्रेडेड Version हैं: हरभजन सिंह

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह के मुताबिक सूर्यकुमार यादव एबी डी विलियर्स के बेहतर वर्जन (Version) है।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘जिस तरीके से सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी की वैसा मैंने कभी भी नहीं देखा है। आप उनको कहां गेंदबाजी कर सकते हैं? मुझे इस बात की काफी खुशी होती है कि अब मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। इस उम्र में आप इस खिलाड़ी को कहां गेंदबाजी कर सकते हैं?

सूर्यकुमार यादव अलग ही लीग में खेल रहे हैं। जब सूर्यकुमार यादव चमकते हैं तब कोई नहीं बचता है। हम सभी ने एबी डी विलियर्स को देखा है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। लेकिन जब मैंने इस खिलाड़ी को जाना तब मुझे ऐसा लगा कि यह एबी डी विलियर्स से भी बेहतर Version है। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से ज्यादा मैच जीते हैं और ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने इस प्रारूप में उनसे कम मैच खेले हैं।’

सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी की वजह से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया

बता दें, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही थी। उन्हें लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मुंबई टीम ने काफी अच्छी वापसी की और लगातार दो मैच जीते। आरसीबी से पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे।

हालांकि मुंबई फ्रेंचाइजी के तमाम फैंस इस बात से काफी खुश है कि सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और आने वाले मुकाबलों में भी शानदार बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए