IPL 2024: 'चोट के बाद मैं खुद का एक...', इंजरी के बाद आईपीएल में वापसी पर सूर्यकुमार यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘चोट के बाद मैं खुद का एक…’, इंजरी के बाद आईपीएल में वापसी पर सूर्यकुमार यादव

इंजरी के वजह से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे सूर्या

SuryaKumar Yadav (Photo Source: Twitter)
SuryaKumar Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2024 के जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इंजरी की वजह से वह भारतीय टीम से 3 महीने से भी अधिक समय के लिए बाहर रहे थे, तो वहीं जारी आईपीएल सीजन के पहले तीन मैचों में भी सूर्या मुंबई टीम का हिस्सा नहीं थे।

हाल में ही उन्हें एनसीए ने पूरी तरह से फिट घोषित किया था, जिसके बाद उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़ने का मौका मिला। दूसरी ओर, अब अपनी इंजरी और क्रिकेट में वापसी पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।

इंजरी को लेकर सूर्या ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि सूर्या की इंजरी से वापसी को लेकर आईपीएल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कहते हैं, वापसी के बाद काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वापसी की फिलिंग को कोई भी चीज पीछे नहीं छोड़ सकती है।

सूर्या ने आगे कहा,  मेरे लिए पिछले तीन महीने को परिभाषित करना काफी मुश्किल है, लेकिन इसने मुझे एक एथलीट और व्यक्ति के तौर पर विकसित होने पर काफी मदद की है। इंजरी के बाद रिहैब के पहले दो-तीन हफ्ते काफी मुश्किल थे, क्योंकि बार-बार वो ही सारी चीजें करनी पड़ रही थीं।

लेकिन इसके बाद मैंने खुद को और अपने दिमाग को रिहैब के साथ जोड़ा, जिसने मुझे तेजी से रिवकर होने में काफी मदद की। मुझे तीन निगल इंजरी थी, सभी लोगों ने कहा था कि इसके बाद तुम्हारा नया वर्जन देखने को मिलेगा।

पहले दिन जब मैंने यहां (MCA स्टेडियम) पर प्रैक्टिस शुरू की थी, तो लग रहा था कि मैं यहां पर पहले दिन से हूं। जब आप क्रिकेट जैसा खेल खेलते हैं तो आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है, उसको रिप्लेस नहीं किया जा सकता। जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा कि चोट के बाद मैं खुद का एक बेटर वर्जन चाहता था। जब मैं चोटिल हुआ तो मुझे पता लगा कि मुझे कहां और किन चीजों में काम करने की जरूरत है।

देखें सूर्यकुमार यादव की ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

 

close whatsapp