IPL 2024: क्या आईपीएल से बाहर हो गए हैं सूर्यकुमार यादव? क्रिकेटर की नई इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद अटकलों का दौर चालू - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: क्या आईपीएल से बाहर हो गए हैं सूर्यकुमार यादव? क्रिकेटर की नई इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद अटकलों का दौर चालू

दिसंबर 2023 के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की कप्तानी का मसला अभी सही से सुलझा नहीं था कि अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी ने क्रिकेट जगत में नई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।

बता दें कि सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टूटे हुए दिल की इमोजी लगाई है, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सूर्या 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि खराब फिटनेस के चलते सूर्या आईपीएल के पहले दो मैचो में शायद मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ना नजर आए। लेकिन अब सूर्या की नई इंस्टाग्राम स्टोरी से जाहिर तौर पर मुंबई इंडियंस की आगामी आईपीएल सीजन की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।

मंगलवार को सूर्या करने वाले थे फील्डिंग ड्रिल

गौरतलब है कि सूर्या भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में टी20 क्रिकेट में खेलेत हुए नजर आए थे। लेकिन इसके बाद वह एंकल इंजरी के चलते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर बने हुए थे।

फिलहाल वह एनसीए में अपनी रिहैब प्रकिया को पूरा कर रहे थे। तो वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या ने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं, और आज 19 मार्च, मंगलवार को उनका एक ओपन नेट सेशन होने वाला था, जिसमें सूर्या की कुछ फील्डिंग ड्रिल शामिल थी। इसके बाद बीसीसीआई की मेडीकल टीम उनकी स्थिति की चांज करेगी और पता लगाएगी कि सूर्या की बाॅडी किस तरह से रिएक्ट करती है।

लेकिन जिस तरह से सूर्याकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई जरूर कोई गंभीर बात है। हालांकि, अभी तक सूर्या की फिटनेस को मुंबई इंडियंस और ना ही बीसीसीआई ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

close whatsapp