IPL 2024: क्या नई जर्सी और नया होम ग्राउंड PBKS के लिए साबित होगा लकी चार्म? शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: क्या नई जर्सी और नया होम ग्राउंड PBKS के लिए साबित होगा लकी चार्म? शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स (PBKS) अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 23 मार्च को करेगी।

Punjab Kings and Mullanpur. (Image Source: PBKS X)
Punjab Kings and Mullanpur. (Image Source: PBKS X)

Indian Premier League 2024: पंजाब किंग्स (PBKS) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) में अपने घरेलू मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में नहीं खेलेगी। दरअसल, पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए आगामी आईपीएल 2024 में उनका होम ग्राउंड हाल ही में बनकर तैयार हुआ महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम है, जिसे लेकर कप्तान और सीनियर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा बयान दिया है।

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उम्मीद है कि मुल्लांपुर का नया स्टेडियम आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी के लिए नया लक लेकर आएगा, क्योंकि वे पिछले 16 सीजनों से ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। PBKS के कप्तान ने आगे मोहाली और मोहाली स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को धन्यवाद दिया।

PBKS की नई जर्सी में नए डिटेल्स हैं: Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने PBKS की नई जर्सी लॉन्च के इवेंट में कहा, “नई जर्सी में नए डिटेल्स हैं और हर दिन एक नया दिन है, और आप नए विचारों के साथ आते हैं। हम हमेशा टूर्नामेंट से पहले पॉजिटिव माहौल की उम्मीद करते हैं। नया स्टेडियम हमारा लकी चार्म होगा। हम पॉजिटिव सोचने की कोशिश कर रहे हैं। हम मोहाली के बहुत आभारी हैं। हम मोहाली स्टेडियम और उसके मैदानकर्मियों को धन्यवाद देते हैं।”

इस बीच, मोहाली इतने वर्षों से पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेलू मैचों की मेजबानी करते आ रहा था, लेकिन अब मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम आगामी आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी के मेजबानी करेगा। मुल्लांपुर स्टेडियम अपने पहले मैच की मेजबानी 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच करेगा। इस नए स्टेडियम में 33,000 फैंस आ सकते हैं।

यहां देखिए आईपीएल 2024 के लिए PBKS का स्क्वॉड:

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तायड़े, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।

close whatsapp