IPL 2024: ये हैं ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ये हैं ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है।

Ben Cutting
Ben Cutting. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। नीलामी के लिए 1100 से अधिक प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों की नजर ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी। वहीं नीलामी के लिए कुछ अनुभवी व उम्रदराज प्लेयर्स ने भी अपना नाम रजिस्टर करवाया है।

हालांकि, माना जा रहा है कि ये उम्रदराज खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच उम्रदराज प्लेयर्स की चर्चा करेंगे।

ये 2024 आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं:

1. मोहम्मद नबी- 38

Mohammad Nabi
Mohammad Nabi. (Photo Source: IPL/BCCI)

38 वर्षीय अफगानी ऑलराउंडर 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन के कारण 2024 की नीलामी में कुछ फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकते हैं। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 9 मैचों में 8 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.13 रहा।

इस मेगा टूर्नामेंट के बाद मोहम्मद नबी ने अबू धाबी टी-10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स का प्रतिनिधित्व किया। जहां उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की तीन पारियों में चार विकेट झटके।

उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह कभी भी प्रभावशाली नहीं रहे। एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने 17 मुकाबलों में 180 रन बनाने के साथ 13 विकेट हासिल किए। उन्होंने आखिरी आईपीएल सीजन 2021 में खेला था। SRH की ओर से खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में केवल 34 रन बनाए और दो विकेट लिए।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp