MI vs SRH

IPL 2024: MI vs SRH की भिड़ंत आज, मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

SRH vs MI (Photo Source: IPL Official Website)
SRH vs MI (Photo Source: IPL Official Website)

IPL 2024 में आज 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेंगी। क्योंकि जहां एक तरफ SRH क्वालीफाई के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी, वहीं MI जीत के साथ अपनी साख को बचाना चाहेगी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने की कगार पर खड़े हैं। तो आइए जानते वो कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं या वो कौन खिलाड़ी हैं, जो खास उपलब्धियों को इस मुकाबले के दौरान हासिल कर सकते हैं।

MI vs SRH मुकाबले के दौरान पूरे हो सकते हैं ये रिकॉर्ड

  • 18- रोहित शर्मा (11482) को टी-20 में 11500 रन तक पहुंचने के लिए अठारह रनों की और जरूरत है।
  • 19- सूर्यकुमार यादव (3481) को आईपीएल में 3500 रन पूरे करने के लिए और उन्नीस रन की जरूरत है।
  • 3 – इशान किशन (247) को आईपीएल में 250 चौके तक पहुंचने के लिए तीन और चौके लगाने की जरूरत है।
  • 1 – शाहबाज अहमद (49) अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
  • 1 – जयदेव उनादकट (99) आईपीएल में अपने 100वें विकेट से सिर्फ एक विकेट दूर है। अगर आज वह एक विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे।

बहरहाल, आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे छह में जीत मिली है। फिलहाल अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है।

close whatsapp