CSK vs GT: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Shivam Dube ने टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2024: “ये फ्रेंचाइजी मुझे खेलने की आजादी…”- प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शिवम दुबे ने दिया बड़ा बयान

शिवम दुबे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)
Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)

CSK vs GT: Shivam Dube Won Player of the Match Award: आईपीएल 2024 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 63 रनों से शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात टाइटंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई।

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 51 रन की तूफानी पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शिवम दुबे का क्या कहना है, आइए आपको बताते हैं-

Shivam Dube ने अपनी पारी में जड़े 5 छक्के

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरूआत मिली थी। रचिन रवींद्र और रूतुराज गायकवाड़ के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई थी। रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र राशिद खान द्वारा डाले गए 6वें ओवर विकेट गंवा बैठे। वहीं रूतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने फिर मैदान में अपना कमाल दिखाते हुए 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शिवम दुबे की तूफानी पारी के चलते सीएसके 206 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई थी। शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पहले मैच में 28 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेल टीम को मैच जीताया था। शिवम दुबे (Shivam Dube) आगामी मैचों में भी अपना यही फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।

मैं टीम के लिए कुछ मैच जीतना चाहता हूं- शिवम दुबे

गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

‘यह फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है, यह फ्रेंचाइजी मुझे आजादी दे रही है और मैं उनके लिए कुछ मैच भी जीतना चाहता हूं। मैंने भी उसी तरह से काम किया – इससे मुझे मदद मिल रही है, मुझे पता है कि वे शॉर्ट गेंदें फेंकेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं। वे चाहते हैं कि मैं अच्छे स्ट्राइक रेट पर जाऊं और मैं ऐसा करना चाहता हूं।’

close whatsapp