IPL 2024: KKR के खिलाफ पाटीदार ने 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए जबरदस्त रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: KKR के खिलाफ पाटीदार ने 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए जबरदस्त रिएक्शन

KKR ने RCB के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा है।

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit - Twitter X)
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit – Twitter X)

आईपीएल 2024 का 36वां मैच आज 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डंस पर खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 223 रनों का एक मजबूत लक्ष्य रखा है।

तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है। तो वहीं पाटीदार की इस शानदार पारी पर फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी जबरदस्त रिएक्शन रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। पाटीदार ने मैच में 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान पाटीदार ने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आरसीबी को जीत के लिए बनाने हैं 223 रन

मुकाबले की पहली पारी की बात करें तो टाॅस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए।

केकेआर की ओर से फिल साल्ट ने 14 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली, तो श्रेयस अय्यर ने 50 और आंद्रे रसेल ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अंत में रमनदीप ने 9 गेंदों में 24 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से कोलकाता एक मजूबत टारगेट आरसीबी के सामने रखने में सफल रही।

दूसरी ओर, आरसीबी की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को छोड़कर सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित रहे। विकेटों की बात की जाए तो यश दयाल और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और लाॅकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, अब देखने लायक बाद होगी कि केकेआर से मिले 223 रनों के लक्ष्य को आरसीबी हासिल कर पाती है या नहीं?

देखें Rajat Patidar की इस शानदार पारी पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp