CSK vs KKR टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए CSK vs KKR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

CSK की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

CSK vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सीएसके ने केकेआर को सिर्फ 137 रनों पर रोक दिया। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ सीएसके ने केकेआर के विजयरथ को रोक दिया है।

सीएसके के गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। तुषार देशपांडे ने पारी की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बाद सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

लेकिन 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने पहली और पांचवीं गेंद पर इन दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नारायण ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि रघुवंशी ने 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद चेन्नई के गेंदबाज हावी हो गए और केकेआर के किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले।

रुतुराज गायकवाड़ ने खेली मैच विनिंग पारी

138 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आज अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया और टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी लगाई।

टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं और रचिन रवींद्र एक बार जल्दी आउट हो गए। उन्हें 15 के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने आउट किया। इसके बाद रुतुराज  गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम की वापसी कराई।

मिचेल के 25 रनों की पारी को सुनील नारायण से रोका। शिवम दुबे ने गायकवाड़ के साथ एक उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और 18 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे।

गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। धोनी एक रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा दो विकेट लेने में सफल रहे।

यहां देखें CSK vs KKR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp