CSK vs LSG टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए CSK vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

LSG की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

CSK vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (124*) के शानदार शतक की बदौलत चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट हराया। आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक की मदद से 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ केएल राहुल की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

CSK ने बनाया विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (1) मैट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल (11) और रवींद्र जडेजा (16) के साथ उपयोगी साझेदारी की।

3 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे के साथ गायकवाड़ ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई। दुब ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेली और गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शिवम दुबे ने मात्र 27 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

वहीं शुरु से अंत तक डटे रहे रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में सीएसके के लिए कप्तान के रूप में पहला शतक बनाकर खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 108* रनों की पारी खेली।

मार्कस स्टोइनिस ने खेली मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और क्विंटन डी कॉक पहले ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल भी 16 रन बनाकर चलते बने। 5 ओवर के अंदर दो विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

हालांकि, 11वें ओवर में मथीशा पथिराना की एक बेहतरीन गेंद पर पडिक्कल बोल्ड हो गए और 13 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस एक छोर से डटे रहे। उन्होंने  कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। स्टोइनिस ने ना बल्कि शतक लगाया, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई।

उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया। दीपक हुड्डा ने अंत में महत्वपूर्ण 17* रन बनाए।

ये रहे CSK vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp