CSK vs PBKS टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए CSK vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

PBKS की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

CSK vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घरेलू मैदान पर सात विकेट से हराया। यह सीएसके के खिलाफ पंजाब की लगातार पांचवीं जीत है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सीएसके ने निर्धारित ओवर में 162 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।  इस जीत के साथ पंजाब ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।

पंजाब किंग्स ने की अच्छी गेंदबाजी

एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत धीमी रही और अजिंक्य रहाणे व रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। रहाणे ने 29 रनों की पारी खेली। इसके बाद सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

मगर कप्तान गायकवाड़ एक छोर से डटे रहे। उन्होंने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 62 रन बनाए। अपनी पारी में गायकवाड़ ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शिवम दुबे (0) और रवींद्र जडेजा (2) जल्दी आउट हो गए। समीर रिजवी (21), मोइन अली (15) और एमएस धोनी (14) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने आज जबरदस्त गेंदबाजी की। खासकर स्पिनरों ने ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी की, बल्कि विकेट भी चटकाए। राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला।

पंजाब ने 18वें ओवर में हासिल किया लक्ष्य

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही टीम को प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। वह 13 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन का शिकार बने। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, बेयरस्टो और रूसो दोनों अपने अर्धशतक से चूक गए।

बेयरस्टो ने जहां 30 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए, वहीं राइली रूसो ने 23 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इसके बाद पंजाब ने कोई और विकेट नहीं गंवाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। शशांक सिंह ने नाबाद 25 रन और सैम करन ने नाबाद 26 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रिचर्ड ग्लीसन, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

यहां देखें CSK vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

close whatsapp