DC vs CSK टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए DC vs CSK मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

DC की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

DC vs CSK (Photo Source: IPL/X)
DC vs CSK (Photo Source: IPL/X)

आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया। डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत DC ने पहले बोर्ड पर 191 रन लगाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। एमएस धोनी ने अंत में जरूर विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में खाता खोला।

वॉर्नर-पंत की अर्धशतकीय पारी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बनाया। आज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। शॉ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर DC को लाजवाब शुरुआत दिलाई।

दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों पर हमला बोला और तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। वॉर्नर की पारी 52 रनों पर समाप्त हुई। उन्हें पथिराना ने आउट किया। इसके बाद पृथ्वी शॉ भी 27 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक लगाया। पंत ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

मिचेल मार्श ने 18 रनों का योगदान दिया। सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए।

धोनी की तूफानी बल्लेबाजी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद 20 रनों से हार गई। सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही और 7 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (1) और रचिन रवींद्र (2) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम की पारी को पटरी पर लाया। हालांकि, अक्षर पटेल ने 11वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ दिया।

मिचेल (34) के आउट होने के बाद मुकेश कुमार ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे (45) को वॉर्नर के हाथों कैच कराया, फिर अगली गेंद पर समीर रिजवी को बिना खाता खोले वापस भेजा। शिवम दुबे (18) भी आज सस्ते में आउट हो गए। अंत में रवींद्र जडेजा (21*) और एमएस धोनी (37*) ने टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। धोनी ने मात्र 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार और खलील अहमद ने क्रमश: 3 और 2 विकेट हासिल किए। अक्षऱ पटेल को एक विकेट मिला।

यहां देखें DC vs CSK मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

 

https://twitter.com/ShutupAyushiii/status/1774500178004967517

 

 

 

close whatsapp