DC vs GT टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए DC vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

DC की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

DC vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
DC vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के 88* रनों की बदौलत बोर्ड पर 224 रन लगाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले के अंदर 44 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद अक्षर पटेल और कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

ऋषभ पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की और मात्र 43 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रनों का योगदान दिया।

गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वारियर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं नूर अहमद को एक विकेट मिला।

गुजरात टाइटंस को 4 रनों से मिली हार

225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में 220/8 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। GT की बेहद खराब शुरुआत हुई और कप्तान शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया का शिकार बने। इसके बाद रिद्धिमान साहा और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

साहा अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर अक्षर पटेल ने उनका शानदार कैच लपका। वह 39 रन बनाकर वापस लौटे। साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 65 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे।

डेविड मिलर ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की, लेकिन वह 23 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में राशिद खान ने टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया, मगर असफल रहे। वह 11 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली की ओर से रसिख सलाम ने तीन विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। वहीं नॉर्खिया, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

ये रहे DC vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp