IPL 2024: एक नजर डालिए GT vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर
GT की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई
अद्यतन - Mar 31, 2024 7:38 pm

आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 162 रन लगाए, जिसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ GT चार अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
SRH ने बनाए 162 रन
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। मयंक अग्रवाल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रैविस हेड सिर्फ 19 रन ही बना सके।
मध्यक्रम में अभिषेक शर्मा (29), क्लासेन (24), शाहबाज अहमद (22) और अब्दुल समद (29) को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने आखिरी के ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
GT ने 7 विकेट से जीता मैच
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। रिद्धिमान साहा ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन 13 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद आउट हो गए। शुभमन गिल भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और उन्होंने 36 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 64 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। ऐसा लग रहा था दोनों टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगे, लेकिन पैट कमिंस ने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा। सुदर्शन ने 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
इसके बाद मिलर ने विजय शंकर के साथ मिलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। मिलर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं विजय शंकर ने 14* रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से कमिंस, मयंक मारकंडे और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला।
यहां देखें GT vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स
https://twitter.com/Viratxanant/status/1774434809596588077
GT karega dil se karega 🧿🤞🏻💜 @ShubmanGill @gujarat_titans #GTvSRH #Shubmangill pic.twitter.com/ONfY6BrRZi
— Shrii🤍 (@mostlyshrii) March 31, 2024
Shubman Gill to pat Cummins #GTvSRH pic.twitter.com/GCwnQ9UHhD
— Yudhisthar Swami Adv. (@yudhistharswami) March 31, 2024
Gujarat Titans to ICT fans#GTvSRH pic.twitter.com/3PWRkTfiXI
— SwatKat💃 (@swatic12) March 31, 2024
Ashish Nehra close to the boundary line..!!🔥#GTvSRH #DCvCSKpic.twitter.com/04WqAMM944
— Ajmul45 (@Ajmul45) March 31, 2024
Mood rn😭#GTvSRH pic.twitter.com/EZpupvSuKV
— _.heyyounotyouyou._ (@noodles1452224) March 31, 2024
Shubhman Gill 🫡 #GTvSRH pic.twitter.com/DyyzJYhZjZ
— Kushagra (Memefor.tress) (@4kushagra5) March 31, 2024
Mayank Agarwal playing IPL from over a decade and being consistent for academy in majority of the seasons, unreal just unreal.
After last match 11(13) masterclass in 277 team score, today he gone for 16 off 17🔥😍 #GTvSRH pic.twitter.com/LGyGbyHmjI
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 31, 2024
SRH back to their usual performance.#GTvSRH #SRHvsGT pic.twitter.com/eaII4DDKkd
— Indian Memes And Tweets 🇮🇳 (@DesiMemesTweets) March 31, 2024
Pat Cummins 😐 #GTvSRH pic.twitter.com/JlgSeoqJ1C
— 𝕯𝖆𝖗𝖊𝖓 (@darenface) March 31, 2024