KKR vs PBKS टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए KKR vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

PBKS की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

PBKS (Pic Source-X)
KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित ओवर्स में बोर्ड पर 261 रनों का टोटल लगाया, जिसके जवाब में पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की बदौलत टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया।

केकेआर ने बनाया 261 रनों का विशाल स्कोर

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नारायण और फिलिप साल्ट के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सुनील और साल्ट की सलामी जोड़ी ने केकेआर को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की।

जहां सुनील नारायण ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। अंत में वहीं वेंकटेश अय्यर (39), आंद्रे रसेल (24) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी तेज तर्रार पारियां खेलीं, जिसकी वजह से केकेआर ने एक बड़ा टोटल बनाया।

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत

इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर 262 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने आतिशी शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 93 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते सिर्फ 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद बेयरस्टो ने राइली रूसो के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पंजाब को मुकाबले में बनाए रखा। रूसो 26 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने।

हालांकि, इसके बाद शशांक सिंह ने जॉनी बेयरस्टो का पूरा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। बेयरस्टो ने अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाया और 108 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।

यहां देखें KKR vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp