LSG vs CSK टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए LSG vs CSK मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

LSG की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

LSG vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
LSG vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में CSK द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को LSG ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने शतकीय साझेदारी करते हुए मैच एक तरफा कर दिया और टीम को 2 महत्वपूर्ण अंक दिलाए।

CSK ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रचिन रवींद्र बिना खाता खोले मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) भी सस्ते में आउट हो गए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया। एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से जडेजा ने पारी को संभाले रखा। मोइन अली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर एमएस धोनी आए और उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज में रन बटोरे।

मात्र 9 गेंदों में धोनी ने तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। वहीं जडेजा 57* रन बनाकर वापस लौटे। LSG के लिए क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके।

रन चेज करते हुए लखनऊ की शानदार शुरुआत

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने 19 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक आज पूरे लय में दिखाई दिए। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच को एकतरफा कर दिया।

डी कॉक इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद आउट हुए। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। वहीं ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगे, लेकिन 18वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका बेहतरीन कैच लपका। राहुल ने 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद लखनऊ ने कोई और विकेट नहीं गंवाया और आसानी से जीत दर्ज की। निकोलस पूरन 23* रन और मार्कस स्टोइनिस 8* रन बनाकर नाबाद लौटे।

यहां देखें LSG vs CSK मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp