एक नजर डालिए LSG vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक नजर डालिए LSG vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

LSG vs RR (Pic Source-X)
LSG vs RR (Pic Source-X)

आज यानी 27 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।

केएल राहुल ने खेली अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। केएल राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने 50 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आयुष बडोनी ने 18* रनों की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने 15* रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट और एक ओवर शेष रहते इस मैच को अपने नाम किया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स की ओर से टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52* रन बनाए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा जोस बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए। सलामी बल्लेबाबजों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। रियान पराग लखनऊ के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर, अमित मिश्रा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लगभग इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए