PBKS vs RCB टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए PBKS vs RCB मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RCB की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

PBKS vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज खेले गए 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन बनाकर ढेर हो गई। इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं आरसीबी ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

कोहली-पाटीदार की धमाकेदार बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धर्मशाला के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (9) और विल जैक्स (12) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने धुआंधार बैटिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली।

वहीं विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया। हालांकि, वह शतक से चूक गए। आउट होने से पहले कोहली ने 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने भी 46 रनों का योगदान दिया।

पंजाब के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, लेकिन विदवथ कावेरप्पा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार ओवर के स्पैल में 36 रन देकर दो बड़े झटके। अंत में हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए।

पंजाब किंग्स प्लेऑफ से बाहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 181 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रभसिमरन सिंह (6) के जल्दी आउट हो जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 65 रन जोड़े। बेयरस्टो को आउट कर लॉकी फर्ग्यूसन ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 27 रन बनाए। इसके बाद राइली रूसो भी 61 रन बनाकर आउट हो गए।

उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। शुरुआती तीन विकेट के बाद पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17 ओवर में 181 रन बनाकर ढेर हो गई। शशांक सिंह ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं कप्तान सैम करन ने 22 रन बनाए।

आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इस हार के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

यहां देखें PBKS vs RCB मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

https://twitter.com/dinesh_reddy_t/status/1788630842119467169

 

https://twitter.com/dogesh_bhai/status/1788633199200858372

 

close whatsapp