RCB vs GT टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए RCB vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RCB की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से मात दी है। आरसीबी के गेंदबाजों ने पहले शुभमन गिल एंड कंपनी को सिर्फ 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के शानदार शुरुआत की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की। कप्तान डु प्लेसिस ने 64 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 42 रन बनाए। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आरसीबी के गेंदबाजों ने पावरप्ले के भीतर उन्हें तीन बड़े झटके दिए। रिद्धिमान साहा (6), शुभमन गिल (2) और साई सुदर्शन (6) सस्ते में आउट हो गए।

मीडिल ऑर्डर में शाहरुख खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने छोटी-छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलीं। तीनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 37, 30 और 35 रन बनाए। अंत में राशिद खान ने 18 और विजय शंकर ने 10 रनों का योगदान दिया।

आज लय में दिखे आरसीबी गेंदबाज

आज आरसीबी के गेंदबाजों ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के फैसले को सही साबित किया और शुरुआत से ही गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि GT की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धुआंधार शुरुआत

इसके जवाब में आरसीबी ने 148 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। यह आईपीएल में RCB के लिए अब तक का सबसे अधिक पावरप्ले स्कोर है। डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

वहीं विराट कोहली ने 27 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। डुप्लेसिस का विकेट गिरने के बाद जोशुआ लिटिल ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और देखते ही देखते चार विकेट लेकर आरसीबी के सामने संकट खड़ा कर दिया। हालांकि, दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने अहम पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। कार्तिक ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन, जबकि स्वप्निल सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए।

यहां देखें RCB vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp