RCB vs LSG टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए RCB vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

LSG की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

RCB vs LSG (Pic Source-X)
RCB vs LSG (Pic Source-X)

आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्विंटन डी कॉक के 81 रन और निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ 40* रनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने 181 रनों का टोटल बनाया। इसके जवाब में मयंक यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह आरसीबी की लगातार दूसरी हार है।

निकोलस पूरन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। निर्धारित 20 ओवर में केएल राहुल एंड कंपनी ने 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर बनाया। क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जड़ा। ऐसा लग रहा था कि वह शतक बना लेंगे, लेकिन 81 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए।

इसके अलावा आखिरी के ओवरों में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इस साझेदारी में केएल राहुल सिर्फ 20 रनों का योगदान दे सके।

देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। स्टोइनिस ने 24 रनों का योगदान दिया। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट अपने नाम किए।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बिखरी आरसीबी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई। सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के पहले विकेट की 40 रनों की साझेदारी के बाद कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बन पाई, जिसका नतीजा रहा कि टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। युवा एम सिद्धार्थ ने विराट कोहली को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मयंक यादव नाम का तूफान आया। युवा सनसनी ने अपने चार ओवर के स्पैल में 14 रन देकर तीन विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी। अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए महिपाल लोमरोर (33) ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को जीत दिलाने का प्रसास किया, लेकिन असफल रहे।

यहां देखें RCB vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

 

 

 

close whatsapp