RCB vs SRH टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए RCB vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

SRH की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

SRH & PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
SRH & PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 25 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (102) के शानदार शतक की बदौलत 287 रनों का विशाल टोटल बनाया, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। इसके जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 262 रन बना सकी। फाफ डु प्लेसिस की टीम अंत तक लड़ी, लेकिन जीत नहीं पाई। दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

SRH ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। SRH की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में चौथा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली।

वहीं हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया। जबकि अब्दुल समद ने 37* और एडन मार्करम ने 32* रनों की तेजतर्रार पारी खेली। आरसीबी के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

टारगेट का पीछा करते हुए RCB ने बनाए 262 रन

पहाड़ जैसे टोटल का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 262 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई। टीम के ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पलटवार किया और तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे।

विराट कोहली 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते रहे, जबकि दूसरे छोर से दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कमाल की पारी खेली और 35 गेंदों में 83 रन बनाए। अपनी इस पारी में कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। टीम अंत तक लड़ी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। अनुज रावत ने 25* और महिपाल लोमरोर ने 19 रनों का योगदान दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। वहीं मयंक मारकंडे को दो विकेट मिले।

ये रहे RCB vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp