RR vs DC

IPL 2024: एक नजर डालिए RR vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RR की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

RR vs DC, IPL 2024 (Photo Source X)
RR vs DC, IPL 2024 (Photo Source X)

आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दी। पहले रियान पराग के शानदार 84* रनों की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 173 रनों पर रोक दिया। इस टूर्नामेंट में राजस्थान को लगातार दूसरी जीत मिली है, जबकि दिल्ली के लिए लगातार दूसरी हार है।

रियान पराग की विस्फोटक बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और खलील अहमद व मुकेश कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (5) और संजू सैमसन (15) को पवेलियन भेजा।

कुल 36 के स्कोर पर जोस बटलर (11) भी आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने शिकार बनाया। हालांकि, रियान पराग ने एक आतिशी पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। पराग ने 701 दिनों के बाद आईपीएल में अर्धशतक बनाते हुए नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (29) और ध्रुव जुरेल (20) ने अहम योगदान दिया। दिल्ली की ओर खलील अहमद, मुकेश कुमार, नॉर्खिया, अक्षर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली को 12 रनों से मिली हार

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुकाबला हार गई। टीम ने पावरप्ले के भीतर ही मिचेल मार्श (23) और रिकी भुई (0) के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। हालांकि, वॉर्नर (49) अनलकी रहे और अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। संदीप शर्मा ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका वहीं ऋषभ पंत भी नजरें जमाने के बाद युजी चहल का शिकार बने। पंत ने 28 रनों की पारी खेली। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। स्टब्स 44* रन और अक्षर 15* रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान की ओर से युजी चहल और नांद्रे बर्गर ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान को एक विकेट मिला। उन्होंने आखिरी ओवर में 17 रनों का सफलता पूर्व बचाव किया और सिर्फ 4 रन दिए।

यहां देखें RR vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

close whatsapp