RR vs MI टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए RR vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RR की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

RR vs MI (Pic SOurce-X)
RR vs MI (Pic SOurce-X)

आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 179/9 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल के शतकीय पारी की बदौलत 18.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान ने अंकतालिका में अपना स्थान और मजबूत कर लिया है।

तिलक-नेहाल की साझेदारी ने मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पावरप्ले के भीतर ही 20 के स्कोर पर मुंबई ने अपने तीन बड़े विकेट खो दिए। हालांकि, तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने 99 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

जहां तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। वहीं, नेहाल ने 24 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद नबी ने 23 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए।

राजस्थान ने 1 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हालांकि, 8वें ओवर में पीयूष चावला ने बटलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल का पूरा साथ दिया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। यशस्वी जायसवाल आज पुराने अंदाज में नजर आए। सीजन में अब तक बल्ले से संघर्ष कर रहे यशस्वी ने शतक लगाते हुए अपने फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है।

जायसवाल और संजू ने दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की अविजित साझेदारी की। जहां यशस्वी जायसवाल 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे, वहीं सैमसन ने नाबाद 38 रन बनाए। मुंबई की ओर से पीयूषा चावला ने एकमात्र विकेट लिया।

ये रहे RR vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

https://twitter.com/FiendOffl/status/1782480591277130149

 

 

 

 

close whatsapp