SRH vs LSG टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए SRH vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

SRH की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए SRH को 10 विकेट से जीत दिलाई। LSG द्वारा मिले 166 रनों के लक्ष्य को हेड-अभिषेक की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 165 रन

इससे पहले टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। तीसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक (2) के रूप में लखनऊ को पहला झटका लगा। नीतीश रेड्डी ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच पकड़ा।

इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (3) भुवनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने। वहीं केएल राहुल ने 29 रन और क्रुणाल पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली। हालांकि, 66 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ के लिए आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया।

आयुष बदोनी ने 30 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। तो वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट चटकाए।

SRH ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे सिर्फ 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्ले से आतिशबाजी की।

दोनों के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जहां हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

यहां देखें SRH vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

close whatsapp