SRH vs RR टॉप-10 फनी मीम्स

IPL 2024: एक नजर डालिए SRH vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

SRH की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

 

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। नीतीश रेड्डी (76*) और ट्रैविस हेड (58) के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने 201 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 200 रन बना सकी। आरआर की ओर से रियान पराग (77) और यशस्वी जायसवाल (67) ने अर्धशतक बनाए।

नीतीश रेड्डी ने खेली कमाल की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 201 रनों का स्कोर बनाया। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और ट्रैविस हेड ने पारी को संभाला और टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रैविस ने 44 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

वहीं नीतीश कुमार रेड्डी अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी 76 रनों की पारी में 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आलावा हेनरिक क्लासेन ने अंतिम ओवरों में कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जबकि संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 1 विकेट लिया।

SRH ने एक रन से जीता मैच

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई। पहला ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की और राजस्थान को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। रियान पराग ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 67 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे।

हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद लोअर मीडिल ऑर्डर एक बार फिर लड़खड़ा गया और वे लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे। टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। रोवमन पॉवेल ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली।

विंटेज भुवी की दिखी झलक

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपने पुराने लय में दिखे। उन्होंने गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया और राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रनों का सफलता पूर्वक बचाव किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि टी नटराजन और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले।

यहां देखें SRH vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

close whatsapp