IPL 2024: पहली ही गेंद पर आउट थे Travis Head, PBKS ने नहीं लिया DRS... अर्शदीप सिंह ने फिर मारा मौके पे चौका

IPL 2024: पहली ही गेंद पर आउट थे ट्रैविस हेड, PBKS ने नहीं लिया DRS… अर्शदीप सिंह ने फिर मारा मौके पे चौका

पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रैविस हेड 15 गेंद में मात्र 21 रन की पारी खेल पाए।

Travis Head (Photo Source: X/Twitter)
Travis Head (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों के साथ पांचवें और पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड पारी की शुरुआत करने उतरे थे। कगिसो रबाडा द्वारा डाली गई पारी की पहली ही गेंद पर ट्रैविस हेड (Travis Head) आउट हो गए थे। लेकिन ना तो अंपायर ने आउट करार दिया और ना ही पंजाब किंग्स ने DRS लिया था।

पंजाब किंग्स ने पहली ही गेंद पर गंवाया था बड़ा मौका

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का पहला ओवर कगिस रबाडा ने डाला था, पहली ही गेंद Unplayable delivery थी। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने जोरदार अपील की, लेकिन गेंदबाज कगिसो रबाडा बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं थे। कप्तान शिखर धवन ने विकेटकीपर और गेंदबाज से बात की, और रिव्यू ना लेने का फैसला लिया।

रिप्ले में पता चला कि UltraEdge पर एक स्पाइक है। ट्रैविस हेड (Travis Head) फिर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी दिखाते हुए नजर आए। ट्रैविस हेड ने पहले ओवर में कगिसो रबाडा के खिलाफ एक चौका जड़ा था। वहीं फिर रबाडा के स्पेल के दूसरे ओवर में 3 बैक टू बैक चौके जड़े थे। 

अर्शदीप सिंह ने Travis Head को बनाया शिकार

ट्रैविस हेड (Travis Head) घातक फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें चौथे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रैविड हेड ने ड्राइव शॉट लगाया था, गेंद हवा में काफी ऊपर गई और कप्तान शिखर धवन ने पीछे भागते हुए शानदार कैच पकड़ा। ट्रैविस हेड 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से मात्र 21 रन बना पाए।

अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर में ही एडेन मार्करम को डक पर पवेलियन भेजा था। अगले ओवर में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अभिषेक शर्मा (16) सैम करन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। पंजाब किंग्स ने 39 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।

close whatsapp