"वानखेड़े में 12 साल बाद पासा पलट गया..."- KKR की जीत के बाद फुल जोश में हैं मेंटोर Gautam Gambhir

“वानखेड़े में 12 साल बाद पासा पलट गया…”- KKR की जीत के बाद फुल जोश में हैं मेंटोर गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया था।

Gautam Gambhir & KKR Team (Photo Source: X/BCCI/IPL)
Gautam Gambhir & KKR Team (Photo Source: X/BCCI/IPL)

KKR’s Mentor Gautam Gambhir Special Tweet after Win at Wankhede Against MI: आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुकाबले में KKR का टॉप ऑर्डर जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा की घातक गेंदबाजी के आगे धवस्त हो गया था। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच हुई 83 रनों की साझेदारी ने टीम को वापसी दिलाई थी।

कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में मुंबई लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई, और KKR ने 24 रनों से जीत दर्ज की। वानखेड़े में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के मेंटोर Gautam Gambhir ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है।

बहुत बढ़िया काम किया boys – Gautam Gambhir

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने सोशल मीडिया के जरिए टीम की सराहना करते हुए लिखा,

वानखेड़े में 12 साल बाद पासा पलट गया! बहुत बढ़िया काम किया boys!

बैटिंग में मुंबई की टीम का हुआ था बुरा हाल

कोलकाता के खिलाफ 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 70 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन (13), नमन धीर (11), रोहित शर्मा (11), तिलक वर्मा (4) और नेहल वढ़ेरा (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। डेविड 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद मुंबई की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई थी।

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3.5 ओवरों में 33 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिया। वहीं वरुण चक्रव्रर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने 2-2 विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स इस जीत के बाद 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, टीम प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है।

 

close whatsapp