IPL 2024: जयपुर में Virat Kohli ने जड़ा आईपीएल करियर का 8वां शतक

सीजन नया, लेकिन शतक लगाने की आदत वही पुरानी, जयपुर में किंग कोहली ने लगाई IPL करियर की 8वीं सेंचुरी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली।

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)
Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरूआत की थी। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। विराट कोहली इस सीजन घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। यह विराट कोहली के आईपीएल करियर का 8वां शतक है।

Virat Kohli ने 67 गेंदों में जड़ा शतक

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का फॉर्म थोड़ा खराब जरूर चल रहा है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। तेज गेंदबाज हो या स्पिनर विराट कोहली किसी भी गेंदबाज को टारगेट करने से पीछे नहीं रहे।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिर नांद्रे बर्गर द्वारा डाले गए पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन भागकर 67 गेंदों में अपना 8वां आईपीएल शतक पूरा किया। विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली।

विराट कोहली के शतक के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए हैं। विराट कोहली (8) आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (6) और जोस बटलर (5) टॉप-3 की सूची में शामिल है।

इस सीजन में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 21 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी फॉर्म बरकरार रखते हुए कोहली ने सीजन में बैक टू बैक अर्धशतक जड़ा था।

केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी लय में नजर आए थे, लेकिन 16 गेंदों में मात्र 22 रन बना पाए थे।

close whatsapp