विराट कोहली मुथैया मुरलीधरन

VIDEO: SRH के खिलाफ मैच से पहले स्पिन दिग्गज मुरलीधरन से बातचीत करते हुए नजर आए विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सोमवार, 15 अप्रैल को IPL 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

Virat Kohli. (Source -Twitter/X)
Virat Kohli. (Source -Twitter/X)

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सोमवार, 15 अप्रैल को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के 30वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

इस मुकाबले से पहले कई फैंस की निगाहें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। 35 वर्षीय विराट न केवल अपनी टीम के लिए बल्कि पूरे टूर्नामेंट के सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। छह मैचों में 319 रन के साथ, कोहली इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि कोहली आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करें।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी देर तक विराट और मुरलीधरन ने की बातचीत

RCB और SRH के बीच मुकाबले से ठीक पहले, कोहली को हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। आपको बता दें कि, ये मुकाबला बेंगलुरु के लिए एक मस्ट विन मैच है और इससे ठीक पहले विराट और मुरलीधरन को काफी समय तक बातचीत करते हुए देखा गया। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो, मौजूदा आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) में अब तक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में छह मैच खेलने के बाद, आरसीबी अब तक केवल एक मैच जीतने में सफल रही है और बाकी पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2024 में उनकी अब तक की एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ आई है, जो इस सीजन उनका दूसरा मैच था। लगातार चार मैच हारने के बाद टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा और फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी की नजरें इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।

वर्तमान में, आरसीबी छह मैचों में दो अंकों के साथ आईपीएल 2024 में आखिरी पायदान पर है। दूसरी ओर, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है। पांच मैचों में तीन जीत और छह अंक के साथ SRH की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नम्बर पर है।

close whatsapp