कोहली

Video: हार्दिक के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे फैंस, विराट ने करवाया शांत, कोहली का ये जेस्चर जीत लेगा आपका दिल

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। स्टार ऑलराउंडर को पांच बार के चैंपियन (MI) ने गुजरात टाइटन्स के साथ ऑल कैश ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें टूर्नामेंट के 17वें संस्करण के लिए टीम का कप्तान बना दिया गया।

हालांकि, रोहित की जगह हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाया जाना फैंस को पसंद नहीं आया। इसका नतीजा यह हुआ कि इस सीजन हार्दिक ने जहां-जहां भी मैच खेले हैं वहां फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की। टूर्नामेंट के 25वें मैच में भी यही हुआ, जब गुरुवार 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी।

इस मैच के दौरान भी जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए तब फैंस ने उन्हें बू करना शुरू कर दिया। हालाँकि फैंस की ये हरकत आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली को रास नहीं आई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही जबरदस्त हूटिंग को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इशारे में शांत कर दिखाया। इसी के साथ कोहली ने मुंबई के फैंस से इस हरफनमौला को सपोर्ट करने की भी अपील की। फैंस को विराट का ये जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आया।

मुंबई इंडियंस ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की

इस मुकाबले की बात करें तो मैच को मेजबान मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता और आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी की ये इस सीजन पांचवीं हार है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। काफी हद तक ये फैसला सही साबित हुआ, लेकिन आखिर में दिनेश कार्तिक ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली।

आरसीबी ने इस मैच में 196 रन बनाए और जीत के लिए मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इसे मुंबई ने ईशान और सूर्या के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 9वें स्थान पर है और मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में हीरो तो कई थे, लेकिन असल हीरो जसप्रीत बुमराह थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में पांच विकेट हॉल पूरा किया।

close whatsapp