IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने प्रेरणादायक वीडियो के साथ केएल राहुल का कैंप में किया जोरदार स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने प्रेरणादायक वीडियो के साथ केएल राहुल का कैंप में किया जोरदार स्वागत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर में करेगी।

KL Rahul. (Image Source: LSG X )
KL Rahul. (Image Source: LSG X)

Indian Premier League 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के लिए 20 मार्च की शाम अपनी टीम से जुड़ गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक प्रेरणादायक वीडियो शेयर कर अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का कैंप में जोरदार स्वागत किया, जो चोट के कारण पिछले साल काफी क्रिकेट से चूक गए थे।

आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल 2023 की शुरुआत में जांघ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह शेष सीजन के लिए बाहर हो गए थे, और क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी करते हुए टीम को तीसरे स्थान पर पहुंचाया था। जिसके बाद बल्लेबाज को सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा और वह पिछले साल जून में WTC फाइनल से चूक गए।

LSG ने किया KL Rahul का जोरदार स्वागत

केएल राहुल के लिए पिछले कुछ साल निराशाजनक रहे हैं, क्योंकि वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं। वह भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे, क्योंकि वह फिटनेस समस्याओं के कारण केवल एक मैच ही खेल पाए थे।

हालांकि, NCA में रिहैब के बाद उन्हें आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। राहुल की वापसी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बड़ा बूस्ट होगी, जो आईपीएल 2024 में अपने एलिमिनेटर अभिशाप से उबरना चाह रही होगी, क्योंकि वे पिछले दोनों सिजनो में फाइनल में जगह नहीं बना पाई।

इस बीच, LSG द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वेलकम वीडियो में उन्होंने केएल राहुल की एक झलक दिखाई, जिन्होंने कैंप में शामिल होने के बाद अपना प्रसिद्ध कानों पर हाथ रखकर जश्न मौन रहे वाला जश्न मनाया, जिसमें उनका साथ फैंस ने भी दिया। इस एक मिनट की क्लिप में राहुल की चोटों से उबरने और शानदार कमबैक की भी झलकें दिखाई गई हैं।

यहां देखिए LSG द्वारा शेयर किया गया वीडियो

close whatsapp