IPL 2024: LSG ने ऑस्ट्रेलिया पर 'वाई-फाई पासवर्ड' तंज के साथ शमर जोसेफ का किया स्वागत; आप भी देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG ने ऑस्ट्रेलिया पर ‘वाई-फाई पासवर्ड’ तंज के साथ शमर जोसेफ का किया स्वागत; आप भी देखिए वायरल वीडियो

इस वीडियो के अंत में गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के पलों की तस्वीरों को दिखाया गया है।

Shamar Joseph. (Image Source: LSG)
Shamar Joseph. (Image Source: LSG)

Indian Premier League 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सोशल मीडिया पर अपने नए खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है। शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का स्वागत करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2020-21 दौरे के दौरान ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल किया है।

आपको बता दें, शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने इस साल जनवरी में डे-नाइट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की थी। कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को यादगार जीत दिलाई थी।

LSG ने Shamar Joseph से उड़वाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक

हालांकि, शमर जोसेफ आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से फिट हैं और आगामी सीजन शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ गए हैं। इस बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया पर मजाकिया तंज कसा है।

LSG द्वारा X पर शेयर किए गए एक वेलकम वीडियो में एक व्यक्ति को शमर जोसेफ से वाई-फाई पासवर्ड पूछते हुए नजर आ रहा है, और वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने पासवर्ड बताया, ‘टूटा है गाबा का घमंड’। यह प्रसिद्ध हिंदी कमेंट्री है, जब भारत ने 32 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था।

यहां देखिए मजेदार वीडियो

दिलचस्प बात यह है कि जब भारत ने इस आइकोनिक मैदान पर इतिहास रचा था, तब LSG के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे। अब यह क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो के अंत में गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के पलों की तस्वीरों को दिखाया गया है।

close whatsapp