IPL 2024: 'असली मुकाबला तो...'- RCB v KKR मुकाबले से पहले कोहली-गंभीर विवाद की बुझी आग को हवा दे रहे हैं दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘असली मुकाबला तो…’- RCB v KKR मुकाबले से पहले कोहली-गंभीर विवाद की बुझी आग को हवा दे रहे हैं दिनेश कार्तिक

RCB और KKR दोनों टीमें आज बेंगलुरु में जीत की तलाश में होंगी।

Virat Kohli, Dinesh Karthik and Gautam Gambhir. (Image Source: KKR/RCB X)
Virat Kohli, Dinesh Karthik and Gautam Gambhir. (Image Source: KKR/RCB X)

Indian Premier League 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज 29 मार्च को जारी आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस बहुप्रतीक्षित RCB v KKR मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय अपनी तैयारियों को फाइनल टच-अप दे रही है।

आपको बता दें, RCB और KKR के बीच खेले जाने वाले जारी आईपीएल 2024 के इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में क्रिकेट जगत के कुछ सबसे बड़े सितारों के बीच मुकाबला होगा। KKR के लिए मिचेल स्टार्क, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मोर्चा संभालेंगे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के कंधो पर RCB की जिम्मेदारी होगी।

असली मुकाबला तो Gautam Gambhir और Virat Kohli के बीच होगा: दिनेश कार्तिक

इस बीच, RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि देखने लायक असली मुकाबला तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली के बीच होगा। कार्तिक की यह मजाकिया टिप्पणी आईपीएल 2023 के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए विवाद की ओर संकेत दे रही है।

पिछले सीजन में जब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए मेंटर थे, उस समय कोहली, नवीन उल हक और गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसे लेकर कई महीनों तक चर्चा चली थी। अब RCB v KKR मुकाबले से पहले इसे फिर से प्रज्वलित किया जा रहा है।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के मैच प्रीव्यू में कहा: “विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर (मुस्कुराते हुए)। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के बीच भी मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा। मेरी और वरुण चक्रवर्ती के बीच भी मैच-अप बहुत दिलचस्प होंगे।”

यहां देखिए RCB द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो:

आपको बता दें, KKR हैदराबाद के खिलाफ अपनी पहली जीत के बाद जारी आईपीएल 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी, जबकि RCB भी पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट की जीत के साथ मैच में आ रही है, तो दोनों टीमें आज बेंगलुरु में जीत की तलाश में होंगी।

close whatsapp