IPL 2024: "हार्दिक को रिप्लेस कर...": शुभमन गिल को GT की कप्तानी दिए जाने पर आशीष नेहरा ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: “हार्दिक को रिप्लेस कर…”: शुभमन गिल को GT की कप्तानी दिए जाने पर आशीष नेहरा ने दिया चौंकाने वाला बयान

आशीष नेहरा ने कहा शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस (GT) से सभी प्रकार का समर्थन मिलेगा।

Shubman Gill and Ashish Nehra. (Image Source: BCCI-IPL)
Shubman Gill and Ashish Nehra. (Image Source: BCCI-IPL)

गुजरात टाइटंस (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान नियुक्त करने के फैसले का बचाव किया।

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगे कहा गुजरात टाइटंस (GT) को युवा क्रिकेटर पर पूरा भरोसा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छे कप्तान साबित होंगे। कोच ने यह भी कहा कि गिल को 23 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) से सभी प्रकार का सपोर्ट मिलेगा।

Shubman Gill कप्तानी के लिए सही व्यक्ति हैं: Ashish Nehra

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (MI) में ट्रेड किए जाने के बाद, शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस (GT) कप्तान के रूप में स्टार भारतीय ऑलराउंडर की जगह ली है, जिन्हे हाल ही में MI का कप्तान नियुक्त किया गया है।

यहां पढ़िए: IPL 2024: “मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी करने के लायक हैं अभी”- आकाश चोपड़ा का बयान

हालांकि, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने स्वीकार किया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे क्रिकेटर को रेप्लस करना बेहद कठिन है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) आगामी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) का सफलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे।

हार्दिक पांड्या को रेप्लस करना बहुत मुश्किल है: GT कोच

NDTV के अनुसार, आशीष नेहरा ने दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद मीडिया को बताया: “हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए उन्हें रेप्लस करना बहुत मुश्किल है। लेकिन हमने देखा है कि शुभमन गिल पिछले तीन-चार वर्षों में कैसे तैयार हुए हैं। भले ही गिल की उम्र 24-25 साल है, लेकिन वह काफी स्मार्ट और कूल है। उसके कंधो के ऊपर एक शानदार क्रिकेटिंग माइंड हैं।

यहां पढ़िए: GT Final Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट और शेष पर्स पर डालिए एक नजर

हम शुभमन गिल पर विश्वास करते हैं और इसीलिए हमने उन्हें कप्तान बनाया। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो हमेशा रिजल्ट पर निर्भर रहूं। हां, पॉजिटिव रिजल्ट महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जब आप कप्तानी की बात करते हैं, तो आपको अन्य चीजों पर भी ध्यान देना होता है। हम उसका सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद हैं। हमें पूरा विश्वास है कि गिल कप्तानी के लिए सही व्यक्ति हैं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए