IPL 2024: 'उनके पास गेंदबाज कहां हैं?'- KKR के खिलाफ हार के बाद हरभजन सिंह ने गिनाई RCB की गलतियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘उनके पास गेंदबाज कहां हैं?’- KKR के खिलाफ हार के बाद हरभजन सिंह ने गिनाई RCB की गलतियां

कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने बेंगलुरु के गेंदबाज काफी कमजोर नजर आए।

RCB and Harbhajan Singh. (Image Source: IPL-BCCI/X)
RCB and Harbhajan Singh. (Image Source: IPL-BCCI/X)

Indian Premier League 2024: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जारी आईपीएल 2024 में अपना दूसरा गेम गंवाने के बाद टीम की सबसे कमजोर कड़ी पर अपने विचार साझा किए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2024 के दसवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा 16.5 ओवर में सात विकेट रहते ही हासिल कर लिया था।

RCB बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके मैच नहीं जीत सकती: Harbhajan Singh

इस पूरे मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने बेंगलुरु के गेंदबाज काफी कमजोर नजर आए। जिसके बाद हरभजन सिंह ने कहा बेंगलुरु के पास कोई क्वालिटी गेंदबाज नहीं हैं, और उन्होंने अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं करने के लिए भी फ्रेंचाइजी की आलोचना की।

इस बीच, हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “गेंदबाज कहां हैं? आईपीएल 2024 में उनके पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। मेरे लिए RCB की गेंदबाजी चिंता का विषय है। युजवेंद्र चहल के साथ उन्होंने क्या किया? वह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। वह इस खेल के दिग्गजों में से एक हैं। उनके पास वानिंदु हसरंगा भी थे, लेकिन उन्हें भी रिलीज कर दिया गया। आप बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके मैच नहीं जीत सकते।

‘बेंगलुरु अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं करती’

मोहम्मद सिराज को छोड़कर मुझे कोई ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है, जो टीम को मैच जिता सके। सिराज भी इस समय फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच के लिए कर्ण शर्मा को आराम दिया। बेंगलुरु अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं करती। आरसीबी शिवम दुबे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सकी, जो अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच जीत रहे हैं।

वह 2023 में CSK की खिताबी जीत में फ्रेंचाइजी के स्टार परफॉर्मर थे। जब शिवम आरसीबी के लिए खेले, तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। दरअसल, CSK में खिलाड़ियों को सपोर्ट मिलता है, लेकिन आरसीबी में स्थिति अलग है। अगर आप दुबे को नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेंगे, तो वह फ्लॉप ही होंगे।”

close whatsapp