IPL 2024: तो इस वजह से कप्तानों के फोटोशूट में शामिल नहीं हुए शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तो इस वजह से कप्तानों के फोटोशूट में शामिल नहीं हुए शिखर धवन

आज यानी 21 मार्च को सभी कप्तानों का फोटो सेशन हुआ और सभी को आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाते हुए देखा गया।

IPL 2024 (Pic Source-X)
IPL 2024 (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इससे पहले ही इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही है। आज यानी 21 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा की। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे।

यही नहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कप्तानों के फोटोशूट में नजर नहीं आए जिसके देख तमाम फैंस काफी हैरान थे। दरअसल आज यानी 21 मार्च को सभी कप्तानों का फोटो सेशन हुआ और सभी को आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाते हुए देखा गया। हालांकि, पंजाब किंग्स की ओर से इस फोटोशूट में शिखर धवन की जगह जितेश शर्मा मौजूद थे।

तमाम लोगों ने इस चीज को लेकर सोशल मीडिया में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों का मानना था कि शिखर धवन की जगह जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी का जम्मा दिया जा सकता है हालांकि अब इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी टीमों के कप्तानों के साथ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी की तस्वीर को साझा किया है।

उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘यह है 9 कप्तान और पंजाब किंग्स की ओर से उप कप्तान जितेश शर्मा ने इस सेशन में भाग लिया।’

पंजाब किंग्स के सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब किंग्स के करीबी सूत्र ने MyKhel को बताया कि, ‘आईपीएल की घोषणा के बाद अब आपको हम यह बताने जा रहे हैं कि जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के इस सीजन के आधिकारिक तौर पर उपकप्तान होंगे। शिखर धवन की तबीयत ठीक नहीं थी और इसी वजह से वो इस फोटोशूट में भाग नहीं ले पाए। 23 मार्च को पंजाब किंग्स को अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और हमको उम्मीद है कि उससे पहले शिखर धवन ठीक हो जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए शिखर धवन टीम के साथ मोहाली में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आगामी सीजन में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए