विल जैक्स विराट कोहली

VIDEO: GT के गेंदबाजों के खिलाफ विल जैक्स की बेरहमी वाली बल्लेबाजी और विराट कोहली का ये रिएक्शन…..

गुजरात के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने 41 गेंदों में लगाया शतक।

Virat Kohli & Will Jacks (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli & Will Jacks (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में आज (28 अप्रैल) के दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और RCB ने इस लक्ष्य को 24 गेंदें और 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। RCB की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विल जैक्स और विराट कोहली का रहा।

विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों में 70 रन बनाए, वहीं विल जैक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 100 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी के दौरान जैक्स ने पांच चौके और 10 छक्के जड़ दिए। आपको बता दें कि, शतकीय पारी के दौरान जैक्स का स्ट्राइक रेट 243.90 रहा और उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसे शॉट्स लगाए जिसे देखकर खुद विराट कोहली भी हैरान थे।

विल जैक्स के शॉट पर विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

विल जैक्स ने गुजरात के सबसे अच्छे और अनुभवी गेंदबाज राशिद खान को एक ओवर में 29 रन जड़ दिए। इस ओवर में जैक्स ने राशिद के खिलाफ चार छक्के और एक चौका लगाया। उस ओवर की दूसरी और आखिरी गेंद पर विल जैक्स ने जो दो बड़े शॉट्स लगाए उसे देखकर खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए और उन्होंने इसपर जो रिएक्शन दिया वो देखने लायक था।

वहीं मैच के बाद कोहली ने जैक्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी इस पारी को अभूतपूर्व बताया। कोहली ने मोहित शर्मा के ओवर को महत्वपूर्ण बताया और टीम की तेज जीत पर खुशी जताई। क्रिकबज के हवाले से विराट ने कहा कि, “अभूतपूर्व, शुरुआत में जब वह (जैक्स) बल्लेबाजी करने आया, तो वह इस बात से नाराज था कि वह गेंद को उस तरह से हिट नहीं कर पा रहा था जैसा वह चाहता था।

उसके लिए एकमात्र बात यह थी कि वह शांत रहे, हम जानते हैं कि जब वह कितना विस्फोटक हो सकता है वह आगे बढ़ता है। मोहित [शर्मा] का ओवर गेम चेंजर था, मैं उसके आसपास रहकर खुश था, मैंने सोचा था कि हम 19 ओवर में जीत जाएंगे, लेकिन 16 ओवर में ऐसा करना बिल्कुल शानदार था जैसे-जैसे पहली पारी आगे बढ़ी, पिच बेहतर होना शुरू हो गया, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी।”

close whatsapp