DC के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया, इस सीजन में कब मिलेगा पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका?
इस सीजन ऋषभ पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।
अद्यतन - मार्च 31, 2024 3:03 अपराह्न

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर कुछ अहम बातें की हैं। DC 31 मार्च, रविवार को विशाखापट्ट्नम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ऐसे में इस वक्त सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या पृथ्वी शॉ को चेन्नई के खिलाफ मैच में मौका मिलेगा? क्योंकि फ्रेंचाइजी ने सीजन के शुरुआती दो मैचों में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से ओपनिंग करवाई थी।
ये जोड़ी अभी तक डीसी के लिए उतनी सफल साबित नहीं हुई है, टीम को इन दोनों ही मुकाबलों में जीत नहीं मिली है। DC vs CSK मैच से पहले मीडियो से बात करते हुए पोंटिंग ने शॉ के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और उनके द्वारा किए जा रहे कोशिशों को लेकर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें शुरुआती दो मैचों में शॉ को जगह नहीं मिली।
पृथ्वी शॉ को लेकर हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “हां, वह (शॉ) निश्चित रूप से इसके लिए जोर दे रहा है। उसने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है। जाहिर है, हमारी टीम पहले मैच में स्पष्ट रूप से (एनरिक) नोर्खिया के बिना ही तैयार हो गई, जिससे हमें चार विदेशी बल्लेबाजों को खिलाने की अनुमति मिली। तो इस वजह से हमने मिचेल मार्श को टॉप आर्डर में प्रमोट किया जिससे पृथ्वी शॉ की टीम में जगह नहीं बनी।”
पोंटिंग ने बताया कि मैच से पहले ट्रेनिंग सत्र में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉ के चयन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “तो, हां, हम ट्रेनिंग के दौरान पृथ्वी पर बहुत अच्छी नजर रखेंगे और देखेंगे कि वह नेट्स में कितना अच्छा खेलता है। और अगर वह आज सभी को प्रभावित करता है, तो हम निश्चित रूप से उसके चयन पर विचार करेंगे।”
आपको बता दें कि दिल्ली ने इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं, जहां उन्हें दोनों ही मुकाबलों में हार मिली है। पंत की टीम सीजन का तीसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेलेगी, जहां वो हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।