तो इसका मतलब आईपीएल 2024 भारत में ही आयोजित किया जाएगा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इसका मतलब आईपीएल 2024 भारत में ही आयोजित किया जाएगा?

यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है।

TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है। अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। दरअसल भारत में लगभग इसी समय में लोकसभा का चुनाव भी होना है। यही वजह है कि अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कब और कहां आयोजित किया जाएगा।

हालांकि आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने इस बात का खुलासा किया है कि यह बेहतरीन टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सरकार से बात करेगी और फिर ही शेड्यूल को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब जनरल चुनाव का शेड्यूल फाइनल हो जाएगा उसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अरुण सिंह धूमल ने कहा कि, ‘हम लोग भारतीय सरकार से बातचीत करेंगे और फिर इसको लेकर खुलासा करेंगे कि यह टूर्नामेंट कहां और कब खेला जाएगा। जनरल चुनाव के शेड्यूल के घोषणा का हम सब इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही अपना प्लान तैयार करेंगे। हम लोग यही कोशिश करेंगे कि मुकाबला चुनाव के समय होस्ट ना किया जाए।

इस पर भी हमारी निगाहें होंगी कि जब किसी राज्य में चुनाव हो रहा होगा उस समय हम वहां कोई भी मैच न रखें। उम्मीद की जा सकती है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मार्च के अंत में हूं। जनरल चुनाव अप्रैल में है और हम इसको लेकर सरकार से बात कर रहे हैं।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुल 74 मैच खेले जा सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुल 74 मैच खेले जा सकते हैं जिसमें चार प्लेऑफ भी होंगे। यह टूर्नामेंट जनरल चुनाव की वजह से दो फेज में खेला जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था।

आगामी सीजन में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है और यह देखना काफी रोमांचक होगा कि कौनसी टीम इस संस्करण को अपने नाम करती है?

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए