IPL 2025 टूर्नामेंट के शुरू होने में अब महज 4 दिन का वक्त है बाकी

IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने में 4 दिन बाकी और विराट गेंद के साथ 4 बार कर चुके हैं ये कमाल

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है।

IPL Trophy (Image Credit- Twitter)
IPL Trophy (Image Credit- Twitter)

IPL 2025 को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज चार दिनों का वक्त रह गया है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा और फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन भी फैंस चाहेंगे कि इस सीजन में उन्हें क्रिकेट का रोमांच देखने को मिले।

क्या आप जानते हैं कि IPL के इतिहास में विराट कोहली 4 विकेट ले चुके हैं

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो हमेशा किसी न किसी रिकॉर्ड के आस पास रहते हैं। उनकी मध्यम गति की गेंदबाजी उन मौकों पर कारगर साबित हुई है जब नियमित गेंदबाजों का दिन अच्छा नहीं रहा हो। अपने पूरे आईपीएल करियर में विराट कोहली ने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/25 रहा है।

विराट कोहली ने इन 4 खिलाड़ियों को बनाया है अपना शिकार

श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा विराट कोहली के पहले आईपीएल शिकार थे। कोहली ने आईपीएल के पहले संस्करण के 51वें मैच में डेक्कन चार्जर्स के इस बल्लेबाज को शून्य पर आउट करके अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया था। यह मैच 25 मई 2008 को हैदराबाद के राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। सिल्वा को श्रीवत्स गोस्वामी ने स्टंप आउट कर दिया था। कोहली की गति कम होने के कारण विकेटकीपर स्टंप के ठीक पीछे खड़े थे।

डेक्कन चार्जर्स के ऑलराउंडर द्वारका रवि तेजा विराट कोहली के दूसरे आईपीएल शिकार थे। विराट ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ़ इसी मैच में द्वारका रवि तेजा को 7 रन पर आउट करके आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया। विराट ने 3.4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जो आज भी आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।

2008 के बाद विराट का विकेट लेने का सूखा आखिरकार आईपीएल 2011 के पहले मैच में खत्म हुआ। मैकुलम को कोहली की गेंद पर डर्क नैन्स ने कैच किया, जब वह 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे। उनका तीसरा आईपीएल आउट न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का था, जो 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए अपने पहले मैच में खेल रहे थे।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आईपीएल में विराट कोहली के अब तक के आखिरी शिकार हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में विराट ने साहा को 22 रन पर आउट कर दिया था। उस मैच में साहा को ल्यूक पोमर्सबैक ने कैच आउट किया था। 

close whatsapp