IPL 2025: SRH vs KKR मुकाबले के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

IPL 2025: SRH vs KKR मुकाबले के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से मात दी।

Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने थीं। यह मैच 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवरों में 168 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और हैदराबाद ने 110 रन से जीत दर्ज की।

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के टॉप-3 मोमेंट्स

1. हेनरिक क्लासेन ने 37 गेंदों में ठोका शतक

हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता के खिलाफ 39 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 105 रन की नाबाद पारी खेली। क्लासेन की पारी के दम पर ही हैदराबाद ने 278/3 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा हाईएस्ट टोटल है। क्लासेन ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया था और वह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यूसुफ पठान ने भी 2010 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी।

2. सुनील नरेन के खिलाफ ट्रैविस हेड ने गंवाया विकेट

ट्रैविस हेड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घातक फॉर्म में नजर आए। वह बेशक से शतक से चूके लेकिन फैंस का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वह हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर में सुनील नरेन के खिलाफ आउट हुए। हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर आंद्रे रसेल ने एक अच्छा कैच पकड़ लिया।

3. हर्ष दुबे ने एक ही ओवर में रिंकू और रसेल को भेजा पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का 8वां ओवर हर्ष दुबे ने डाला था। पहली चार गेंदों पर 8 रन आए, जिसमें से ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने शानदार छक्का लगाया था। हालांकि, फिर पांचवीं गेंद पर विकेट गंवा बैठे। रिंकू ने मिड-विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन नीतिश कुमार रेड्डी ने शानदार कैच पकड़ा। ओवर की आखिरी गेंद पर फिर हर्ष दुबे ने आंद्रे रसेल को LBW आउट कर दिया।

close whatsapp